कैराना। कोतवाली कैराना क्षेत्र की दभेड़ी खुर्द चौकी पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 25 दुपहिया वाहनों के चालान किए, जबकि चार सवारी सवार एक बाइक को सीज कर दिया गया।
पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया। इस दौरान नियम उल्लंघन करने वाले चालकों पर कुल 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। पुलिस की सख्त कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जा सके। उनका कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराया जा सके।