कांधला पुलिस की कर्रावाई से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप!

✍️ रिपोर्ट: सादिक सिद्दीक़ी,

कांधला (शामली)। अपराधियों और वांछितों पर शिकंजा कसते हुए कांधला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिला अध्यक्ष देवीदास जयंत एवं पूर्व सभासद इंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ वर्षों पुराना मुकदमा थाना कांधला में दर्ज था, लेकिन न्यायालय में उपस्थित न होने पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था।एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने पहले ही सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए थे कि जनपद में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जेल भेजा जाए। उसी के क्रम में थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।सूत्रों के अनुसार, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवीदास जयंत और पूर्व सभासद इंद्रपाल सिंह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे। न्यायालय के वारंट जारी होते ही कांधला पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में कांधला पुलिस की सख्ती और तत्परता की चर्चा जोरों पर है।

जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कांधला पुलिस लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रही है

🔹 बड़ी सफलता: कांधला पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप 🔹

🔹 थानाध्यक्ष सतीश कुमार की अगुवाई मे वंचितों में कहर

🔹 पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सभासद को जेल भेजकर पुलिस ने दी सख्त चेतावनी 🔹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!