कैराना। अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई गौरव चौहान ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी सोमवार को भूरा-मायापुर राजबाहे की पटरी के पास स्थित बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री के समीप की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहनवाज निवासी मोहल्ला छोटाराम चौक थाना किला जिला पानीपत, हरियाणा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान न्यायालय के लिए प्रेषित कर दिया।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।