कैराना। विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने युवती सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी आसिफ ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था, तभी उसकी मुलाकात रिश्तेदार वाजिद निवासी मोहल्ला मनिहारों, कस्बा झिंझाना से हुई। वाजिद ने बताया कि उसका भाई जुनैद दक्षिण अफ्रीका में रहता है और विदेशों में लोगों को नौकरी लगवाने का काम करता है। वाजिद ने व्हाट्सएप कॉल पर आसिफ की बात जुनैद से कराई।
आसिफ ने यह बात अपने परिवार से साझा की, जिसके बाद उसके चचेरे भाई अनस और जाबिर भी विदेश जाने के लिए तैयार हो गए। 1 दिसंबर 2024 को तीनों अपने परिजनों के साथ वाजिद के झिंझाना स्थित घर पहुंचे। वहां जुनैद के माता-पिता और मां छम्मों ने भी विदेश भेजने का आश्वासन दिया और व्हाट्सएप पर जुनैद से बात कराई।
जुनैद ने उन्हें नोएडा की एक महिला ईशा तोमर से संपर्क करने के लिए कहा। 5 दिसंबर को तीनों नोएडा सेक्टर 27 पहुंचे और ईशा तोमर को अपने पासपोर्ट के साथ 60 हजार रुपये दिए। बाद में 12 दिसंबर को अतिरिक्त 30 हजार रुपये भी उसके खाते में जमा कराए। इसके बाद ईशा तोमर और जुनैद उन्हें वीजा और फ्लाइट टिकट के नाम पर लगातार पैसे भेजने के लिए दबाव डालते रहे।
आसिफ के मुताबिक, 17 मई 2025 को ईशा तोमर उनके शामली स्थित घर आई और पांच लाख रुपये की मांग की। उसने धमकी दी कि पैसे न देने पर वीजा कैंसिल हो जाएगा और पहले दिए रुपये भी डूब जाएंगे। मजबूर होकर आसिफ ने किसी तरह 3.95 लाख रुपये और दे दिए।
आरोप है कि अब तक ईशा तोमर, जुनैद और वाजिद की ओर से कुल 13.25 लाख रुपये ऐंठे जा चुके हैं, लेकिन न तो वीजा मिला और न ही कोई ठोस जानकारी दी गई।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक शामली से की, जिनके आदेश पर कैराना कोतवाली में संबंधित आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।