शामली। जनपद शामली के ग्राम बधेव थाना क्षेत्र आदर्शमंडी से तीन बच्चों के अचानक लापता होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एएसपी ने खोजबीन में कोई लापरवाही न होने के निर्देश देते हुए संबंधित थाना पुलिस को तत्काल प्रभाव से जांच तेज करने को कहा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। परिजनों ने बच्चों की शीघ्र बरामदगी की उम्मीद जताई है, जबकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।