IMG-20251030-WA0015

 

मकान से डेढ़ दर्जन तमंचे और उपकरण बरामद, पुलिस टीम को 15 हजार का ईनाम

समयपाल अत्री के नेतृत्व में की गई इस छापेमार कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद हुए!

कैराना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत कैराना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला इकबालपुरा के एक मकान में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक हथियार तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया।

एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की। प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक तैयार तमंचे, इतने ही अधबने तमंचे तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किए गए। इस कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर अवैध हथियार बनाते हुए गतिविधियां पाई गईं। तलाशी में पुलिस को 12 तमंचे 315 बोर, 07 तमंचे 12 बोर, कई अधबने हथियार और शस्त्र निर्माण के उपकरण मिले। बरामद सामग्री में नाल, ट्रिगर, स्प्रिंग, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, हथौड़ी, आरी और अन्य औज़ार शामिल हैं।

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को मौके से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम फैय्याज निवासी मोहल्ला इकबालपुरा बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आयुध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया है।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करने पर एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और चुनावी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!