शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों से शांति एवं संवाद के माध्यम से समाधान की अपील की।
एडिशनल एसपी ने किसान नेताओं से कई मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की और उनके कथित शिकायत बिंदुओं पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। अधिकारियों के सकारात्मक रुख और संवाद के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की।
पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया गया और दोनों पक्षों ने संवाद के माध्यम से सहमति बनाकर मामले का समाधान निकालने पर संतोष जताया।