नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र प्रशासन ने सड़कों पर धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव शुरू किया है। राजधानी के लोधी रोड क्षेत्र में नगर निगम और पर्यावरण विभाग की टीमें विशेष वाहन व टैंकरों की मदद से लगातार जल छिड़काव कर रही हैं। यह कदम प्रदूषण के स्तर को घटाने और वायु गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से उठाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, सड़कों की सतह पर जमा धूल और कण प्रदूषण का बड़ा कारण हैं। ऐसे में नियमित छिड़काव से हवा में फैलने वाली धूल की मात्रा कुछ हद तक कम की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली सरकार ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन, कचरा जलाने पर रोक और ग्रीन कवरेज बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ छिड़काव से अस्थायी राहत मिल सकती है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए ट्रैफिक नियंत्रण, स्वच्छ ऊर्जा के प्रोत्साहन और औद्योगिक उत्सर्जन पर सख्त निगरानी की आवश्यकता है।