kairanan Nagar Palika

 

कैराना: नगर पालिका परिषद कैराना एक बार फिर विवादों के घेरे में है। पालिका के निर्माण कार्यों और विकास बजट में कथित अनियमितताओं को लेकर अब जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह कार्रवाई भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल द्वारा दी गई शिकायत के बाद हुई है, जिसमें नगरपालिका प्रशासन पर भारी वित्तीय गड़बड़ियों और निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए गए थे।

नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कुल 28 वार्ड आते हैं। नगरवासियों और कुछ पूर्व सभासदों ने पहले भी अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायतें सौंपकर नगरपालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर विकास निधियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने जांच के निर्देश जारी किए।

डीएम के आदेश पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज की देखरेख में तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। टीम में जेई आरईडी पीके डिंगल, जेई लघु सिंचाई सलमान जैदी, विकास खंड कार्यालय के लेखाकार धर्मबीर तथा क्षेत्रीय लेखपाल लवकेश शामिल हैं।

यह टीम नगर पालिका द्वारा किए गए सभी निर्माण और विकास कार्यों की तकनीकी, वित्तीय व प्रशासनिक दृष्टि से जांच करेगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!