कैराना। कोतवाली क्षेत्र की दभेड़ी खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने गांव मलकपुर में पटाखे छोड़कर ग्रामीणों को आतंकित कर रहे युवक की बुलेट बाइक को सीज कर दिया और मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत उस पर 16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 12 बजे एसआई जितेंद्र त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान गांव मलकपुर के पास एक युवक बुलेट से पटाखे छुड़ाता हुआ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को रोक लिया और उसकी बुलेट बाइक को सीज कर दिया।
सख्त कार्यवाही के बाद युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और वह पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
विदित हो कि एसआई जितेंद्र त्यागी अपने कड़े मिजाज और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व में कोतवाली शामली के कंडेला औद्योगिक क्षेत्र और झिंझाना थाना क्षेत्र की अहमदगढ़ व बिड़ौली चौकियों में भी प्रभारी के रूप में अपनी दक्षता सिद्ध की है।