पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के कुशल निर्देशन में शामली जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक और सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। पुलिस टीम ने साइबर ठगी के एक प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ित नागरिक के ठगे गए रुपये वापस दिलाए।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति के साथ ऑनलाइन माध्यम से 2,76,600 रुपये की ठगी की गई थी। घटना की शिकायत प्राप्त होते ही थाना साइबर क्राइम पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तकनीकी जांच शुरू की और संबंधित बैंक व एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया।
पुलिस की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली के परिणामस्वरूप पीड़ित के खाते में पूरे दो लाख छिहत्तर हजार छह सौ रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए।
एसपी शामली एन.पी. सिंह ने इस उपलब्धि पर पुलिस टीम को बधाई दी और आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या लेन-देन के संपर्क में आने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।