शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आवेदक को बैंक खाते से ठगी होने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, एक साइबर ठग ने आवेदक के मोबाइल पर एक APK फाइल लिंक भेजकर उसके फोन को हैक कर लिया था। ठग बैंक खातों से धन हस्तांतरित करने की कोशिश में था, लेकिन सतर्कता से काम कर रही साइबर क्राइम टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक से भुगतान रोका और खाते को सुरक्षित कराया।
एसपी शामली ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, संदेश या एप डाउनलोड न करें और यदि ऐसी कोई घटना घटे तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी थाने को सूचित करें। पुलिस ने दोबारा ठगी से बचाव के लिए साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया है।