शामली। कस्बा थानाभवन में एक व्यक्ति के एटीएम से धोखाधड़ी करके 50 हजार रुपये निकालने के प्रकरण का थानाभवन पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। इस सम्बंध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 369/25 में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 79 एटीएम कार्ड, 1,05,500 रुपये नकद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस के इस खुलासे की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामली, संतोष कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी से रकम निकालता था।
थानाभवन पुलिस टीम की इस कार्रवाई को जिले में बढ़ती साइबर एवं वित्तीय अपराधों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके नेटवर्क व अन्य संभावित साथियों का भी पता लगाया जा सके।