शामली। थाना आदर्श मंडी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 फर्जी नंबर प्लेट, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया। ये बाइकें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं, जिनकी बरामदगी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों से सख्त पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श मंडी थाने की पुलिस टीम द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में दो युवक बाइक सहित पकड़े गए, जिनसे पूछताछ करने पर चोरी की गई मोटरसाइकिलों और अवैध हथियारों की बरामदगी हुई है। उन्होंने कहा कि शामली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
