कैराना। फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी से पोल्ट्री फार्म का अनुबंध कराने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एबीस एक्सपोर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर दानिश पुत्र नबी निवासी गांव कण्डेला की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर यह कार्रवाई की गई है।
ब्रांच मैनेजर दानिश ने बताया कि ग्राम बराला कूकरहेड़ी में स्थित मोहम्मद असजद के पोल्ट्री फार्म की जांच के दौरान कंपनी टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। जांच में खुलासा हुआ कि असजद ने कंपनी से अनुबंध प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया था। असजद मूल रूप से जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव धलापड़ा का रहने वाला है, लेकिन उसने अनुबंध के दस्तावेजों में अपना पता गांव बराला दर्शाया हुआ था।
आरोप है कि अनुबंध के लिए असजद ने फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन की खतौनी और अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए थे। इस कृत्य में उसके साथ आकाश, सब्बन, तसव्वर और शाद नामक अन्य सहयोगियों की भी संलिप्तता पाई गई है।
कंपनी की शिकायत पर कैराना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और दस्तावेजों की जालसाजी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।