कैराना। छठ पूजा के पावन पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए तमाम तैयारियों की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। दोनों अधिकारियों ने कैराना क्षेत्र में यमुना नदी पर पहुंचकर घाटों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम अरविंद चौहान ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंध और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ एवं प्रभावी होनी चाहिए।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य कर त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार सतीश यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता और मुस्तैदी बरतने के निर्देश भी दिए।