कांधला तिराहे स्थित रोडवेज बस स्टैंड का शौचालय लंबे समय से बदहाल, संगठन ने महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए अलग व्यवस्था की अपील।
कैराना। कस्बे के कांधला तिराहे स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर बना शौचालय बदहाल अवस्था में होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसडीएम कैराना से मुलाकात कर शौचालय की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की मांग रखी।
संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम निधि भारद्वाज को संबोधित एक प्रार्थना-पत्र उनके स्टेनो को सौंपा। उन्होंने बताया कि बस स्टेशन का शौचालय लंबे समय से जर्जर है, जिससे यात्रियों, खासतौर पर महिलाओं और दिव्यांगजनों को काफी दिक्कत होती है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संगठन ने अपने पत्र में शौचालय की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कराए जाने के साथ ही पुरुष, महिला और दिव्यांगजन के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण की भी मांग की है।
इस दौरान जौहर अली, माज चौधरी, रिहान और सलमान राही सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।