कैराना। भाजपा युवा मोर्चा कैराना के मंडलाध्यक्ष यश अग्रवाल से अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यश अग्रवाल निवासी मोहल्ला पट्टोंवाला कस्बा कैराना अपनी जूतों की दुकान पर बैठे थे। बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम करीब चार बजे कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी अंकित चौहान, चौक बाजार निवासी कन्हैया नामदेव तीन अन्य अज्ञात युवकों के साथ लाठी लेकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने यश अग्रवाल से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होंने भाजपा नेता की जान बचाई। घटना के बाद आरोपी युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज को जांच में शामिल किया है। कोतवाली पुलिस ने मंडलाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर दो नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।