कैराना। कस्बे में स्थित एक मुर्गी फार्म से सात लाख रुपये की कीमत के अंडे चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह कोई चोरी की वारदात नहीं बल्कि फार्म के साझीदारों के बीच चल रहा विवाद है।
कस्बा निवासी अकबर अब्बास जैदी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मोहल्ला कलालान स्थित उनके मुर्गी फार्म से अज्ञात व्यक्ति 4500 अंडे की ट्रे चोरी कर ले गए, जिनकी कुल कीमत करीब सात लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना रात में हुई और इसकी जानकारी उन्हें शनिवार की सुबह हुई। जैदी ने पुलिस से मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है।
वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने मामले को चोरी का न बताते हुए कहा कि मुर्गी फार्म के साझीदारों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है, जिसका मामला स्थानीय न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत ने फार्म के व्यवसाय में हस्तक्षेप करने पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसलिए अंडे चोरी का यह आरोप तथ्यहीन और झूठा प्रतीत होता है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है, लेकिन अब तक चोरी से संबंधित कोई स्पष्ट सबूत सामने नहीं आए हैं। उधर, शिकायतकर्ता अपने आरोपों पर कायम है और न्याय की मांग कर रहा है।