कैराना। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित मदरसा मार्किट में शुक्रवार दोपहर विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई कर चार दुकानों में बिजली चोरी का खुलासा किया। टीम ने मौके पर ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर अवैध केबल और अन्य सामग्री जब्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस प्रभारी रोहताश सिंह और 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र देवीमंदिर कैराना के अवर अभियंता अजय शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान चार दुकानों में सीधे तारों के माध्यम से बिजली चोरी की जा रही थी। इनमें से तीन दुकानों में बिना किसी वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग होता पाया गया।
विजिलेंस जेई मनोज कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार तथा संविदाकर्मी जावेद, इकबाल और कंवर टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने सभी दुकानदारों के विरुद्ध सबूत एकत्र कर एंटी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जेई अजय शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को निष्पक्ष आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।