कैराना (शामली)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर हटिया में पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों व पति-पत्नी समेत चार लोगों पर ग्रामीण परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बीबीपुर हटिया निवासी हरकेश ने कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव के ही हरजेंद्र सिंह और जोगेंद्र सिंह पुत्रगण बचन सिंह, हरजेंद्र पुत्र जसवंत सिंह और जसविंद्र पत्नी हरजेंद्र सिंह उससे पुरानी रंजिश रखते हैं और आए दिन गाली-गलौच व विवाद करते रहते हैं।
बताया गया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे उसकी पुत्री कमलजीत जब पानी लेने गई, तभी आरोपी पक्ष ने उसे रोककर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर हरकेश, अरजीब और संदीप मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सिर पर वार लगने से हरकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आरोपी परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उनके द्वारा यह भी धमकी दी गई कि हरकेश की पुत्री की शादी नहीं होने देंगे।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।