Accedent death

 

कैराना। क्षेत्र के मन्नामाजरा गांव में स्कूटर से टक्कर मारने के विरोध पर एक दंपती की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने एक नामजद समेत दो लोगों के विरुद्ध कोतवाली कैराना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव मन्नामाजरा निवासी सिंदबाज ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी पत्नी परवीन और दो छोटे बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर घरेलू सामान खरीदने के लिए कैराना जा रहा था। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित अम्बा मैरिज पैलेस के समीप वह एक मिस्त्री से बातचीत के लिए सड़क किनारे रुका था। इसी दौरान जावेद मिस्त्री, निवासी मोहल्ला आलकलां, और उसका एक साथी स्कूटर पर सवार होकर पीछे से आए तथा तेज गति और लापरवाही से स्कूटर चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर से दंपती और दोनों बच्चे सड़क पर गिर पड़े। सिंदबाज ने जावेद मिस्त्री से कहा कि उसने जानबूझकर स्कूटर से टक्कर मारी है। इस बात पर जावेद और उसका साथी भड़क गए और बेल्ट निकालकर सिंदबाज व उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की और पीड़ित का मोबाइल फोन सड़क पर पटककर तोड़ दिया।

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर कैराना कोतवाली पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!