एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का फ्लैग मार्च असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप

 

कांधला कस्बे में शुक्रवार की शाम एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी ने स्वयं नगर की गलियों में पैदल भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यापारियों से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस की ओर से हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया।एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों से कहा कि अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नगर की शांति और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।फ्लैग मार्च के दौरान कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार, अपराध निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक सुभाष सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की बड़ी टुकड़ी को देखकर असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।गौरतलब है कि एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में जनपद शामली में दो बड़े एनकाउंटर हो चुके हैं, जिनसे अपराधियों में पहले ही खौफ का माहौल है। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि “माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”नगरवासियों ने पुलिस कप्तान की इस सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे फ्लैग मार्च जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करते हैं। कांधला में पुलिस की सख्त निगरानी, अपराधियों पर कसी जा रही लगाम — जनता बोली, ‘अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!