
विधवा महिला को जमीन विवाद में ससुराल पक्ष से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
कांधला, संवाददाता।
कांधला क्षेत्र में एक विधवा महिला को जमीन विवाद के चलते ससुराल पक्ष द्वारा लगातार परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह अपने बच्चों के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपी गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं।
महिला का कहना है कि उसने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पीड़िता ने पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों के अनुसार, यह जमीन विवाद काफी समय से चला आ रहा है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष उसे उसके कानूनी अधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है।