
रंजिश में फायरिंग, सीसीटीवी में कैद घटना परिवार सुरक्षित नहीं, लगे गंभीर आरोप पुलिस जांच में जुटी
कांधला। थाना क्षेत्र के रामनगर में रंजिश के चलते एक पड़ोसी द्वारा दूसरे के मकान पर की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।रामनगर निवासी शमीम ने बताया कि वह अपने मकान में ही कपड़ों की दुकान चलाता है। कुछ माह पूर्व उसके पड़ोसी बाबूदीन ने अपनी दुकान एक शराब ठेकेदार को किराए पर दे दी थी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस व प्रशासन से शराब ठेका हटाने की मांग की थी। तभी से बाबूदीन पीड़ित परिवार से रंजिश रखने लगा।20 अक्टूबर की रात करीब 10:35 बजे बाबूदीन ने रंजिश के चलते शमीम के मकान पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को गली में पिस्टल लेकर घूमते और मकान की खिड़की पर चार गोलियां चलाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। गनीमत रही कि गोलियां दीवार पर लगीं, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।बताया गया कि फायरिंग के बाद आरोपी ने गोलियों के खोखे भी मौके से उठा लिए, जो सीसीटीवी में दर्ज है। पीड़ित परिवार अब भय के साये में जी रहा है और पलायन की बात कह रहा है। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल कर आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।