
चोरों का तांडव 10 किसानों के ट्यूबवेलों से स्टार्टर और तार चोरी, व्यवस्था ठप
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 10 किसानों के ट्यूबवेलों से स्टार्टर और तार सहित कीमती उपकरण चोरी कर लिए। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है और गांव में सनसनी फैल गई है।पीड़ित किसान अंजू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर रात के अंधेरे में खेतों से स्टार्टर, तार और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने इसके अलावा सागर शर्मा पुत्र बलवीर शर्मा, उदल पुत्र बारू, अंकुर पुत्र सुभाष, गौरव पुत्र सोमपाल, संजीव पुत्र सुरेश, अनिल पुत्र जोगेंद्र, लोकेश पुत्र सुरेंद्र, विकास पुत्र रामकिशन और बबलू पुत्र जयचंद सहित गांव की एक सरकारी ट्यूबवेल को भी निशाना बनाया।चोरी की इस घटना से किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। पीड़ित किसानों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए चोरों का पता लगाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल है। स्थानीय किसानों ने गांव की सुरक्षा बढ़ाने और रात में निगरानी अभियान चलाने का आह्वान किया है।