
भाकियू के बैनर तले संगठन सशक्तीकरण अभियान भभीसा में सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में नई टीम का गठन
कांधला भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शांता प्रधान के नेतृत्व में कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में रविवार को एक भव्य संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों किसान कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति ने वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के तहत संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त और संगठित बनाने के लिए नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर संजीव जावला को जिला महासचिव तथा विकास जावला को ग्राम अध्यक्ष भभीसा का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला अध्यक्ष शांता प्रधान जी ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की आवाज़ है। संगठन का हर कार्यकर्ता किसानों के हक़ और अधिकार की लड़ाई को प्राथमिकता दे। हमें एकजुट होकर गाँव-गाँव तक भाकियू का परचम लहराना है।”नई जिम्मेदारियाँ मिलने पर संजीव जावला और विकास जावला ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और भाकियू के सिद्धांतों पर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।इस मौके पर मंच पर प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नाला, मंडल सचिव महिपाल मुखिया जी, जिला उपाध्यक्ष पप्पू पवार, जिला सचिव निर्मल शर्मा, तहसील अध्यक्ष शामली गौतम पवार, जिला सचिव धीरज पवार, ब्लॉक अध्यक्ष कांधला परवीन घसौली, युवा तहसील अध्यक्ष रानू पवार, नगर अध्यक्ष कांधला रईस पठान सहित कांधला ब्लॉक की पूरी टीम उपस्थित रही ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने फूलमालाओं से अतिथियों और नव नियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने एक सुर में नारे लगाए जय जवान, जय किसान!”“भारतीय किसान यूनियन ज़िंदाबाद!”कार्यक्रम का संचालन ऊर्जा से भरपूर वातावरण में किया गया और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मज़बूत बनाने का संकल्प दोहराया।