
पालतू कुत्ते की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मालिक ने पीएम की मांग की
कांधला थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल निवासी विपिन जवाला पुत्र जयकुमार जवाला के पालतू कुत्ते की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। यह घटना 15 अक्टूबर 2025 की बताई जा रही है, जब पीड़ित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित कृषि मेले में शामिल हुआ था।विपिन ने बताया कि कृषि मेले से वह अपने पालतू कुत्ते के लिए दवाई लेकर आया था, जिसे उसने घर पहुंचकर कुत्ते को दिया। लेकिन दवा देने के लगभग 12 घंटे के भीतर ही कुत्ते की मृत्यु हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से आहत होकर विपिन ने संदेह व्यक्त करते हुए इसे संदिग्ध बताया है।पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने पालतू कुत्ते का पोस्टमार्टम पीएम कराए जाने की मांग की है, ताकि मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके।विपिन जवाला ने मांग की है कि यदि दवाई में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वही इस पूरे प्रकरण में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है
