
रेलवे मार्ग पर फैला अतिक्रमण सड़क पर पसरी दुकानें, अधिकारी बने मौन
रिपोर्ट चौधरी राशिद जंग.
कांधला। कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित जाट कॉलोनी में इन दिनों अतिक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। चाट और मिठाई की दुकानों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारों पर लगे ठेले, तख्त, बेंच और टेबलों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बाधित कर दिया है।एक ही नाम की तीन-तीन दुकानें, जनता हुई परेशान जानकारी के अनुसार, कस्बे में एक ही नाम की तीन-तीन दुकाने अलग-अलग जगहों पर चल रही हैं। इनमें से कुछ दुकानों ने सड़क तक अपने स्टॉल और मिठाई के काउंटर फैला रखे हैं, जिससे पैदल राहगीरों को गुजरना तक मुश्किल हो गया है।खुले में बिक रही मिठाई, नहीं एक्सपायरी डेट
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों पर बिक रही मिठाइयों पर किसी भी प्रकार की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती। खुले में रखी मिठाइयों पर धूल और मक्खियाँ बैठती रहती हैं, फिर भी दुकानदार बेखौफ होकर बिक्री जारी रखे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की चुप्पी पर सवाल उठने लगे हैं।जाम और गंदगी से परेशान जनता रेलवे मार्ग पर दुकानों के फैलाव के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीर, स्कूली बच्चे और वाहन चालक मिनटों का सफर तय करने में घंटों तक फँसे रहते हैं। अतिक्रमण से सड़क की साफ-सफाई पर भी बुरा असर पड़ा है। जगह-जगह बिखरा कचरा और बचे हुए खाने से गंदगी फैल रही है।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों का कहना है कि अगर शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
आखिर क्यों रेलवे मार्ग जाट कॉलोनी में फैले अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है?
क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं, दुकानदारों के लिए नहीं?
क्या इन दुकानों को किसी का संरक्षण प्राप्त है जाट कॉलोनी में फैला यह अतिक्रमण अब प्रशासनिक उदासीनता और जन-स्वास्थ्य की गंभीर समस्या बन चुका है।