
जनता को मिली सौगात वार्ड में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य!विकास की बयार कानूनगोयान वार्ड की गलियां अब चमकेंगी नई सड़क से!
कांधला नगरपालिका कांधला की विकास गाथा लगातार नए अध्याय लिख रही है। कस्बे के मोहल्लों में तेज़ी से चल रहे निर्माण कार्यों से जनता में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में मोहल्ला कानूनगोयान वार्ड नंबर 12 में नवीन मित्तल के मकान से सनव्वर बेग के मकान तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है।यह कार्य नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देशन और वार्ड सभासद अरुण गर्ग के सहयोग से कराया जा रहा है। क्षेत्र में लंबे समय से टूटी सड़क और जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने अब राहत की सांस ली है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क के बनने से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष और सभासद अरुण गर्ग का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में वर्षों से उपेक्षित विकास कार्य अब धरातल पर उतरते नजर आ रहे हैं।नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि कांधला के हर वार्ड में सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि कस्बे का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।सभासद अरुण गर्ग ने कहा“जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें चुना है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। विकास कार्य रुकने नहीं दिए जाएंगे।”
कांधला बदल रहा है विकास की राह पर कदम दर कदम आगे बढ़ रहा है!