
दून पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया
कांधला। कस्बे के कैराना रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता और दिया साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 की अफसरा, जोया, इरम और मानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 की तबस्सुम और जिया ने द्वितीय स्थान, जबकि कक्षा 3 की रविषा, इकरा और जिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
दिया साज-सज्जा प्रतियोगिता में यूकेजी की अलीफसा प्रथम, कक्षा 5 की साहिबा द्वितीय और कक्षा 6 की सबनूर तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवम् कसाना ने की, जबकि प्रबंधक रजनी सैनी ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सोनू, अंकुर, सानिया, कामना आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। रौशनी और उमंग से भरे इस पर्व ने विद्यालय परिसर को खुशियों से जगमगा दिया।