कोल्ड ड्रिंक के विवाद में युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

 

कांधला थाना क्षेत्र की जन्नत कॉलोनी में मामूली से कोल्ड ड्रिंक के विवाद ने शनिवार को गंभीर रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि केंपेकोला कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, जन्नत कॉलोनी निवासी अनस पुत्र इस्लाम का मोहल्ले के ही मुनर, तोहिद, अलीम और फरमान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की शुरुआत कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुई थी। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर चारों युवकों ने अनस पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने लोहे की रॉड से अनस के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर हमलावरों को वहां से खदेड़ा और घायल अनस को तत्काल सीएचसी कांधला पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताकर मेरठ रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल के परिजनों से पूछताछ कर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि —

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच पहले भी छोटे-मोटे विवाद हो चुके हैं। इस बार मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!