नगर पालिका सभागार में वाल्मीकि समाज के उत्थान हेतु बैठक का आयोजन

 

कांधला। नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के उत्थान और सामाजिक जागरूकता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, लखनऊ के सदस्य महिपाल सिंह (बाल्मीकि) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिपाल सिंह ने समाज के लोगों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि शिक्षा ही आत्मनिर्भरता और सम्मान का मार्ग प्रशस्त करती है।”उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग मेहनती और ईमानदार हैं, लेकिन अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं और शैक्षणिक अवसरों का अधिकतम लाभ उठाना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों का समाधान संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र कराया जाएगा।कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के एडीओ अनिल कुमार ने भी शिरकत की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, आवास योजना, स्वरोजगार योजना आदि — की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार वाल्मीकि समाज के लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।इस अवसर पर गोरख कुमार, सतीश कुमार, सनोजे, कवल सिंह, घनश्याम, ओमप्रकाश, सिकंदर और आदेश कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में समाज के प्रतिनिधियों ने आयोग सदस्य महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें समाज के जागरण और विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!