
कैराना। जनपद शमली में अपराध नियंत्रण एवं कानून व सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शमली श्री संतोष कुमार सिंह ने आज थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक के साथ कस्बा कैराना में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान एएसपी ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्र तथा भीड़भाड़ वाले स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने थाना पुलिस को सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीएसपी ने नागरिकों से भी शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की। फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीएसपी ने राहगीरों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और कानून व्यवस्था की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
कैराना क्षेत्र में इस प्रकार की नियमित पेट्रोलिंग से अपराधों पर नियंत्रण और जनता में विश्वास कायम रखने की पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।