दो आरोपी अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार, अपराधियों में मचा हड़कंप
कांधला । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कांधला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार, एसपी शामली के आदेश पर कांधला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ग्राम डुन्डूखेड़ा निवासी अंकित चौहान और विशाल को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं क्षेत्र की जनता ने पुलिस की इस सख्ती की सराहना की है।