पुलिस की सख्त कार्रवाई अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कांधला। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कांधला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने ग्राम मतनावली निवासी मुन्ना पुत्र ओमपाल को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर की गई तलाशी में उसके कब्जे से अवैध चाकू मिलने पर पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी मुन्ना पुत्र ओमपाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके। पुलिस ने दिया स्पष्ट संदेश अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।