पुराने मुकदमे में समझौता न करने पर ग्रामीण को जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर पुलिस जांच में जुटी

 

कांधला (शामली)। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली में एक ग्रामीण को पुराने मुकदमे में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीण बदरुजमा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 सितंबर को दोपहर लगभग 3:25 बजे गांव के ही अजहर नामक व्यक्ति ने बीच रास्ते में रोककर उस पर पूर्व में दर्ज एक अभियोग में समझौता करने का दबाव बनाया। बदरुजमा के अनुसार, जब उन्होंने फैसला करने से इनकार किया तो अजहर भड़क उठा और खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली।पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ उन्होंने पहले भी अभद्र टिप्पणी और धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, मगर इसके बावजूद आरोपी की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ है।बदरुजमा ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।इस मामले में कांधला थाना पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन विवादों और धमकियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे शांति भंग होने की स्थिति बनती जा रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस सख्ती दिखाकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!