फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अर्द्धसैनिक बलों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने इस गिरोह के दो सदस्यों को जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया है।
STF अधिकारियों के अनुसार, गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवाओं को अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 47 विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, फर्जी अंक पत्र और ज्वाइनिंग लेटर, दो कूटरचित मुहरें तथा दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं।
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से युवाओं को धोखा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। STF की टीम अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की भी छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि नौकरी के नाम पर किसी भी तरह की ठगी करने वालों के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।