
शामली। जनपद शामली में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने थाना कोतवाली शामली के प्रभारी निरीक्षक के साथ कस्बा शामली क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की।
एडिशनल एसपी ने इस दौरान प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकसी बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और आमजन से सतर्क रहने का आह्वान किया।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर व्यवहार एवं तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए। शामली पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है और आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूती मिली है।