दीपावली को लेकर व्यापारियों की बैठक थाना प्रभारी बोले: “शांतिपूर्ण त्योहार के लिए सभी का सहयोग जरूरी”
कांधला (शामली)। दीपावली पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से बुधवार को कांधला नगर के मोहल्ला सरावज्ञान जैन स्थानक स्थित आनंद भवन में व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया और व्यापारियों से पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी ईश्वर दयाल कंसल, पवन कंसल, एडवोकेट सचिन गोयल सहित अन्य व्यापारियों ने बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक और ग्राहकों के वाहनों पर अनावश्यक चालान न काटे जाने की मांग रखी।थाना प्रभारी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि दीपावली तक विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे और सीसीटीवी निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।बैठक में श्रीकांत जैन, गुणपाल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. रश्मिकांत जैन, जितेंद्र सैनी, विक्की जैन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।यह बैठक पुलिस और व्यापारियों के बीच सहयोग की नई मिसाल बनी, जिससे उम्मीद है कि इस बार कांधला में दीपावली शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाई जाएगी।