
कैराना। महिलाओं और युवतियों के उत्थान तथा आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर विजय लक्ष्मी कल्याण समिति की संचालिका रश्मि सैनी को जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एसडीएम सदर अर्चना शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
बुधवार को शामली कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत किया गया था। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया। जिलेभर से महिलाओं और युवतियों ने भाग लेकर अपने सामाजिक योगदान के लिए सम्मान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम शामली अर्चना शर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं की सक्रिय भूमिका और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव है। इसी क्रम में कैराना की वरिष्ठ समाजसेविका रश्मि सैनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कैराना की विनीता मित्तल और मधु सैनी को भी सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
रश्मि सैनी विजय लक्ष्मी कल्याण समिति के माध्यम से नगर में स्थापित प्रशिक्षण केंद्रों में महिलाओं और युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर संचालन और मेंहदी डिज़ाइनिंग जैसी व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रही हैं। उनके इस प्रयास ने कई परिवारों की आजीविका को मजबूत किया है और समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है।