
ऑपरेशन सवेरा में कैराना पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात फुरकान की पत्नी गिरफ्तार, 23 लाख की स्मैक बरामद!
कैराना। डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए संचालित विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ के तहत कैराना कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर कुख्यात बदमाश फुरकान की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 233 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई गई है।
एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम रेशमा निवासी मोहल्ला आर्यपुरी, कस्बा कैराना बताया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार रेशमा पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है और कुख्यात फुरकान की पत्नी है। यह कार्रवाई एक बार फिर यह साबित करती है कि प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री नशे और अपराध के खिलाफ पूरी सख्ती से ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सवेरा के जरिए क्षेत्र में नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लग रहा है और समाज में पुलिस की सख्त छवि और विश्वास और मजबूत हुआ है।