किसानों ने हाईवे की लाइटें चालू कराने व अवैध कब्ज़े हटाने की माँग पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
किसानों की एकजुटता से गूंजा जिलाधिकारी कार्यालय बोले किसान, “अब नहीं सहेंगे लापरवाही”
रिपोर्ट चौधरी राशिद जंग
कांधला (शामली)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कांधला इकाई ने दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (709B) की बंद स्ट्रीट लाइटें चालू कराने और गंगेरू रोड पर झोला-छाप डॉक्टरों व अवैध दुकानदारों के कब्ज़े हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी शामली को ज्ञापन सौंपा।भाकियू नगर अध्यक्ष रईस पठान ने कहा कि हाईवे की लाइटें महीनों से बंद हैं, जिससे अंधेरे में राहगीरों को दिक्कत होती है और हादसों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने NHAI और PWD से सभी लाइटें तत्काल दुरुस्त करने की मांग की। किसानों ने बताया कि गंगेरू रोड पर अवैध कब्ज़ों से सड़क संकरी हो गई है, जिससे एंबुलेंस और ट्रॉली तक निकलना मुश्किल हो गया है।भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा, “जनता की परेशानियों को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, हर हाल में समाधान चाहिए।”ज्ञापन सौंपते समय जिलाधिकारी कार्यालय “भाकियू ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर कपिल खाटियान, मोहित शर्मा, ब्रह्मपाल नाला, रईस पठान, विकास चौहान सहित पूरी भाकियू कांधला टीम मौजूद रही। किसानों ने प्रशासन को चेताया “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।”