आखिरकार टूटी सड़क पर चली मरम्मत की गाड़ी मार्ग होगा अब गड्ढा-मुक्त, जनता ने ली राहत की साँस

 

कांधला कस्बे लंबे इंतजार के बाद कांधला नगर को आसपास के ग्रामों से जोड़ने वाले गंगेरू मार्ग की मरम्मत कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। वर्षों से टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़क अब नए रूप में तैयार होने लगी है। सड़क के सुधरने से स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में जबरदस्त राहत और खुशी का माहौल है।यह मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे, जिनसे होकर गुजरना हर दिन एक जोखिम भरा काम बन चुका था। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। दोपहिया वाहन चालकों और ई-रिक्शा चालकों को तो इस सड़क पर चलना किसी खतरनाक सफर से कम नहीं लगता था।स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभागों को शिकायतें और ज्ञापन भेजकर इस मार्ग की मरम्मत की मांग की थी। आखिरकार उनकी आवाज़ अब सरकार और प्रशासन तक पहुंची। नागरिकों के निरंतर प्रयासों और शिकायतों के बाद विभाग ने इस सड़क की मरम्मत कार्य को शुरू कर दिया है।

कार्य की शुरुआत होते ही क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने कहा कि गंगेरू मार्ग का सुधरना नगर और ग्रामीण दोनों इलाकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे आवागमन सुचारू होगा और दैनिक जीवन की कठिनाइयाँ काफी हद तक खत्म हो जाएँगी।

निवासियों ने संबंधित विभाग से यह भी आग्रह किया है कि सड़क मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि कुछ महीनों बाद यह सड़क फिर से जर्जर न हो।गंगेरू मार्ग की मरम्मत शुरू होने से जहां कांधला नगर को बड़ी राहत मिली है, वहीं यह विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!