IMG-20251014-WA0037

 

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर जनपद की नगर पंचायत छुटमलपुर की चेयरपर्सन शमा परवीन (सपा) और कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाजिया नाज़ एडवोकेट मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ संयुक्त पत्रकार महासभा के मुख्य कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचीं। दोनों ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद से शिष्टाचार भेंट की।

कार्यालय पहुँचने पर संगठन पदाधिकारियों ने दोनों अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मुलाकात के दौरान पूरे परिसर में गर्मजोशी और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

शमा परवीन ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया समाज का आईना है, जो हर परिस्थिति में सच्चाई को जनता तक पहुँचाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष रहकर गरीब, वंचित और कमजोर तबकों की आवाज़ उठानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले चिंताजनक हैं और सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।

वहीं, डॉ. शाजिया नाज़ ने संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद और पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कामना की कि महासभा इसी एकता और मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलवेज़ आलम (कैराना), राष्ट्रीय संरक्षक रोहित दिलावर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोनू कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. शाहनवाज, राष्ट्रीय सचिव शीबा खान, मंडल प्रभारी सहारनपुर मोहम्मद असलम और संगठन मंत्री सपीक राजपूत सहित बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान पत्रकारों और पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल रहा। सभी ने इस भेंट को पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कदम बताया। यह मुलाकात संगठन की एकता, सहयोग और संवाद की एक मिसाल बन गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!