महिलाओं और युवतियों पर कैमरों से नजर रखने व छत पर करंट छोड़कर बंदरों को घायल करने का आरोप

 

कांधला।कस्बे के मोहल्ला मोलानान में एक व्यक्ति की हरकतों से पूरा इलाका दहशत और आक्रोश के माहौल में जी रहा है। स्थानीय लोगों ने थाने में तहरीर देकर उस व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं — उसने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोहल्ले की महिलाओं और युवतियों की निजता भंग करनी शुरू कर दी है।मोहल्ले के साबिर, फिरोज, बाबर, आमिर अजीम, इमरान, वसीम, उम्रदराज और शाहिद सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अपने घर की दीवारों और छत पर कैमरे इस तरह लगाए हैं कि वे आसपास के घरों की छतों और कमरों में झांकते हैं।

आरोपी पर आरोप है कि वह कैमरों के जरिए महिलाओं और युवतियों की हर हरकत रिकॉर्ड करता है, और इन वीडियोज़ को गंदी नीयत से देखता और दिखाता है।इसी के साथ, आरोपी की एक और हरकत ने पूरे मोहल्ले को परेशान कर दिया है। बताया गया कि उसने अपनी छत पर इलेक्ट्रॉनिक तारों में करंट प्रवाहित कर रखा है, जिससे बंदरों को करंट लगकर घायल होना पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि आरोपी जानवरों के प्रति भी अत्याचार कर रहा है और उसकी करतूतें कानूनी अपराध की श्रेणी में आती हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि आरोपी अक्सर अपनी छत पर घूमकर भी महिलाओं पर गंदी नजर रखता है, जिससे महिलाएं और युवतियां डरी-सहमी रहती हैं। बच्चों और बुजुर्गों तक में भय का माहौल है।गुस्से से भरे मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।स्थानीय लोगों ने कहा “यह सिर्फ महिलाओं की निजता का उल्लंघन नहीं, बल्कि पूरे समाज की शर्म है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हिमाकत न करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!