
शामली। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह ने सोमवार रात्रि थाना बाबरी व थाना गढ़ी पुख्ता परिसरों में अर्दली रूम का आयोजन किया। इस दौरान दोनों थानों के क्षेत्र में लंबित अभियोगों, विशेषकर गंभीर अपराधों की विवेचनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

एएसपी ने सभी विवेचकों से लंबित मामलों की त्वरित और निष्पक्ष जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित पक्ष को समयबद्ध न्याय मिले, यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विवेचकों को आवश्यक साक्ष्य जुटाने, विवेचना को सशक्त बनाने तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए।
अर्दली रूम के दौरान थाना प्रभारियों, विवेचकों समेत पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसपी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विवेचना कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
रात्रि समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा लंबित मामलों की प्रगति की भी जानकारी ली। ASP शामली द्वारा दिए गए इन निर्देशों के बाद दोनों थानों पर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं।