
शामली। अपराध नियंत्रण एवं कानून–व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने गत देर रात्रि में थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ मिलकर फुट पेट्रोलिंग की।
इस दौरान एएसपी ने बाजार, मुख्य मार्गों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा से संबंधित अभिमत भी जाना।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने, रात्रि गश्त को नियमित रखने और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जाए ताकि नागरिक निर्भय वातावरण में रह सकें।
स्थानीय लोगों ने एएसपी के इस क़दम की सराहना की और कहा कि पैदल पेट्रोलिंग से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। श्री संतोष कुमार सिंह की यह सक्रिय शैली जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बना रही है।