
अपराधियों का अंत — ऑपरेशन_कनविक्शन के तहत कई अभियुक्तों को आजीवन कारावास!
उत्तर प्रदेश में अपराध पर कड़ी कार्रवाई के संकल्प से चलाए जा रहे #ऑपरेशन_कनविक्शन अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास रंग ला रहे हैं। ठोस सुबूतों और प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायालयों ने कई गंभीर अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य है कि जिन अपराधियों ने समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया, उन्हें न्यायिक रूप से दंडित किया जाए ताकि कानून का शासन सुदृढ़ हो सके। अभियोजन टीम द्वारा साक्ष्यों को व्यवस्थित रूप से पेश करने और पुलिस द्वारा संगठित जांच के चलते अदालतों ने त्वरित निर्णय देते हुए अपराधियों को कड़ी सज़ा दी।
राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने इस उपलब्धि को न्याय प्रक्रिया की पारदर्शिता और दंडात्मक व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बताया है। #ऑपरेशन_कनविक्शन के तहत आगे भी जांच, पैरवी और सजा सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।