
कैराना। ग्राम बुच्चाखेड़ी के ग्रामीणों ने सरकारी राशन डीलर पर उपभोक्ताओं का राशन डकारने और वितरण में अनियमितता बरतने का संगीन आरोप लगाया है। आरोप है कि संबंधित डीलर प्रत्येक कार्डधारक को निर्धारित मात्रा से लगभग तीन किलोग्राम कम राशन दे रहा है तथा दुकान खोलने-बंद करने का समय अपनी मर्जी से तय करता है।
सोमवार को ग्राम प्रधानपति आजाद कश्यप के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज और आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह से मुलाकात करने तहसील मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि पहले राशन वितरण कश्यप चौपाल के पास होता था जिससे सभी को सुविधा रहती थी, लेकिन अब डीलर अपने घर पर वितरण कर रहा है, जो कई उपभोक्ताओं के घरों से काफी दूर है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिव मंदिर के पास निर्मित सरकारी दुकान होते हुए भी डीलर वहां वितरण नहीं करता और नियमों की अनदेखी करते हुए लाभार्थियों को पूरा गल्ला नहीं देता। पत्र पर हरिचंद, धीरसिंह, सलेक, अभिषेक, सुशील, सतीश, तेजपाल, सुभाष, सोनिया सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कैराना ने कहा कि तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में राशन वितरण गांव के शिव मंदिर के पास बनी सरकारी दुकानों पर ही किया जाए और नियमों के अनुसार पूरी मात्रा में गल्ला दिया जाए।